Top 10 Best AI Tools for Image Generation in 2024

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद हर एक फील्ड में AI को यूज़ किया जा रहा है हर एक फील्ड AI का यूज़ किया जा रहा हैं, और कुछ ऐसा किया जा रहा है जो आज से पहले कभी पॉसिबल नहीं था।

Images Generate करने के लिए भी बहुत सारे AI Tools आ चुके है और ये AI Tools कुछ ऐसा कर सकते है जो आपने कभी नहीं सोचा होगा।

इस आर्टिकल मे 10 Best AI Tools for Image Generation पर में बात करने वाला हु और में आपको इन 10 AI Tools के फीचर्स भी बताने वाला हु आपको इन AI Tools का Link भी प्रोवाइड कर दूंगा आप इन्हे Try कर के भी देख सकते है।

10 Best AI Tools for Image Generation

1.Midjourney

Midjourney Image Generation के मामले मे सबसे पॉपुलर AI Tool हैं। इसकी खास बात यह है कि यह अपने आपको को रेगुलर अपडेट करते रहता हैं और Images को और ज्यादा Details के साथ Create करता है जब ये Starting में आया था तब यह Cartoon टाइप की Images Generate करता था। लेकिन ये User Feedback को Analyze करके अपने आपको और बेटर बनाता रहा और आज ये एक AI Advanced AI Tool बन चुका हैं।

2.Adobe firefly

Adobe firefly एक जेनरेटिव मशीन लर्निंग मॉडल है, इसका ज्यादातर यूज़ Designing के लिए किया जाता हैं। यह AI Art और High Quality Images generate करता है। तथा इसे Adobe द्वारा बनाया गया हैं। इससे Generate की हुई Images भी काफी क्लीयर होती हैं।

3.Freepik

यह AI High Textures, Realism Images generate कर सकता हैं। आप इसमे Generate की हुई images की Quality को भी boost कर सकते है। और 2x – 4x Resolution तक Image Quality को बढ़ा सकते है। इसमे आप डिज़ाइन, ग्राफिक्स, वेक्टर आर्ट और इमेज Generate कर सकते हो।

4.Leonardo Ai

Leonardo Ai Art, Photography, Graphic Design और Video Generate कर सकता है वो भी High Quality के साथ। यह Creative Career में काम करने वालो के लिए काफी मददगार AI Tool हैं।

5.SeaArt Ai

यह एडवांस्ड मशीन लर्निंग एल्गोरिदम पर बना AI Tool है, तथा ये आर्टिस्टिक और फोटोरियलिस्टिक इमेज बनाने की क्षमता रखता है। SeaArt Ai से आप Product Design Images, Sci-Fi Images, Pixar-Style Images Generate कर सकते है।

6.RunwayML

Runway ML Image Generate करने के साथ Images से Video भी Generate कर सकता है। यह Content Creators के लिए काफी यूजफुल AI Tool है क्युकी इसमे Features ही ऐसे है जैसे – Text To Video, Image To Video, Video To Video Image To Image Etc.

7.DALL-E 2

यह Open AI द्वारा बनाया गया Advanced Generative AI Model है, जो Realistic images, Artistic Images High Quality के साथ Generate कर सकता है। DALL-E 2 को Training देते वक़्त Images Largest Data का उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से यह एक Powerful AI Tool बन चुका है।

8.Deep Dream Generator

अगर आप एक फ्री AI Image Generator को ढुंढ रहे है तो Deep Dream Generator आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह AI Art, AI Video, Free AI Images Generate कर सकता है।

9.Pixlr

इस Tool मे Images Generate करने के साथ मे Free AI Online Photo Editing की सुविधा भी उपलब्ध है। और भी इसमे कई शानदार Features इसमे मौजूद है आप Feature list मे देख सकते है।

10.HotPot AI

यह भी एक अच्छा Image Generator Tool है। लेकिन इसमे Image Generate करने के साथ मे और भी कई फीचर्स मौजूद है जैसे यह Logo भी Generate कर सकता है, इसमे आप फोटो भी edit कर सकते हो Social media post भी बना सकते हो App Content भी बना सकते हो और भी अच्छे Features इसमे मौजूद है।

FAQ

सबसे बेस्ट इमेज जनरेटर कौन सा टूल है ?

Midjourney AI

क्या Midjourney AI फ्री टूल है ?

नहीं

Leave a Reply