आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने बाद हर एक फील्ड मे AI का यूज़ किया जा रहा है। लेकिन क्या Music फील्ड मे भी AI का यूज़ होना पॉसिबल है,
जी हा पॉसिबल तो है इस AI की दुनिया मे सब कुछ पॉसिबल होते जा रहा है की कुछ मिनट देके Music Generator करो, बस इतना ही Effort डालना है।
मे आपको Best AI Tools for Music Creation के बारे मे बताने वाला हु ये AI क्या-क्या कर सकते है इनकी Capabilities क्या है सब कुछ आप जानोगे और मे आपको इनका लिंक भी दे दूंगा आप इन AI टूल्स को Visit कर सकते है। चलिए अब मे आपको बताता हु 10 Best AI Tools for Music Creation
10 Best AI Tools for Music Creation
1.OpenAI MuseNet
यह OpenAI के द्वारा बनाया गया है इसे बनाने के लिए Deep Neural Network का यूज़ किया गया है इसलिए यह 10 Different instrument के साथ Music composition कर सकता है।
2.Soundraw
Soundraw का यूज़ करके आप Unlimited Music’s बना सकते हो। यह Unique Music Create करता है इससे आप Royalty Free Music बना सकते हो और अपने songs, projects और videos के लिए यूज़ कर सकते हो।
3.Megenta Studio (Googls AI Composer)
इसे Google द्वारा बनाया गया है इसे बनाने के लिए Machine Learning का यूज़ किया गया है। यह Music को compose कर सकता है। यह इसकी Capabilitie है। अगर आप एक composer है तो ये टूल एक बार Try करके जरूर देखे।
4.AIVA
AIVA एक पर्सनल Music Generator की तरह काम करता है। यह किसी भी New Song को 250 Different Styles मे Generate कर सकता है, वो भी कुछ सेकंड मे। आप इससे Music को Customize भी कर सकते हो।
5.Loudly
Loudly AI मे Music Generate करने के लिए कई फीचर्स है इससे आप Text देकर Music बना सकते हो और इससे 100℅ Royalty Free Music भी Generate कर सकते हो। यह High Quality Music Generate कर सकता है।
6.Beatoven AI
यह Royalty free background music बना सकता है। अगर आप एक YouTube Creator हो तो ये टूल आपके लिए बहुत सही रहेगा। इससे आप Unique music अपने वीडियो के लिए कौन सा Theme सही रहेगा ये सब आप इसमे कर सकते हो।
7.Udio AI
यह एक Song Generator है इसको आप गाने के Lyrics देकर कोन से Style मे बनाना है वो select कर के Title देके एक बढ़िया सा song बना सकते हो। इसका इंटरफेस भी काफी सिंपल है तथा इसमे आप genres, beats और harmonies music बना सकते हो।
8.Musicfy
यह AI Song Cover Generator और Free AI Voice Music Generator है। इसकी खास बात यह है की इससे आप किसी भी Voice मे Song Generate कर सकते हो। यह 100000 + Voices मे आपकी Voice को Clone करके Songs Generate कर सकता है। इसका इंटरफेस भी काफी सिंपल है।
9.Fadr
यह AI Vocal Remover है। इसमे Music को Remix किया जा सकता है Drums, Beats को Mix करके। इससे आप Mashup Songs, Remix Songs, Nightcore Remix Create कर सकते है।
10.Soundverse
इसमे Drum Tarck, Beat Track, Bass Track, Rock Track उपलब्ध है। जिसका यूज़ करके इसमे Music बना सकते हो। यह Rock और Drums, Beats टाइप के Music बनाने के लिए एक अच्छा AI टूल है।
FAQ
क्या ChatGPT से Music क्रिएट किया जा सकता है ?
नहीं
क्या ये AI टूल्स एक Singer और Muisc कम्पोज़र को टक्कर दे सकते है ?
जी नहीं ये टूल्स अभी तक इतने सक्षम नहीं है।