इस आर्टिकल मे आप Top 5 Free AI Tools for Education in India के बारे मे जानेंगे और ये AI Tools केवल एक स्कूल और कॉलेज के छात्र के लिए है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में हर एक स्टूडेंट एआई टूल्स की मांग कर रहे है चाहे फिर वह कॉलेज का विद्यार्थी हो या स्कूल का कोई विद्यार्थी हो।
हर छात्र को अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी स्टडी लाइफ में एआई टूल्स की जरूरत है लेकिन यहां पर प्रॉब्लम यह आती है कि हर स्टूडेंट को उनकी जरूरत के हिसाब से एआई टूल्स नहीं मिल पाते हैं और अगर मिल भी जाते हैं तो उनमें सब्सक्रिप्शन प्लांस होते हैं और उनमें एक दो बार ही ट्राई करने का ऑप्शन होता है
लेकिन Fact की बात यहां पर यह है कि कोई भी लड़का या लड़की अपनी स्टूडेंट लाइफ में फाइनेंशली इंडिपेंडेंट नहीं होते है जिसकी वजह से वह इन एआई टूल्स को Afford नहीं कर पाता है। यह प्रॉब्लम आपने भी फेस की ही होगी, इसलिए में आपके लिए कुछ ऐसे एआई टूल्स ढूंढ कर लेकर आया हु जो बिल्कुल फ्री है और इन टूल्स का यूज़ आप कितनी भी बार कर सकते हैं।
Top 5 Free AI Tools for Education in India
ये 5 AI Tools बिल्कुल फ्री है इनमे केवल ChatGPT और Slidesgo वेबसाइट है और बाकी के तीनो AI Apps हैं।
(1) ChatGPT 3.5
ChatGPT एक बहुत ही पॉपुलर एआई है इसके बारे में शायद आपको पता ही होंगा लेकिन जिन लोगों को नहीं पता उन लोगों को मैं बता दूं कि यह एक Instant Answer व Professional Input देने वाला एआई टूल है। और ये आपको Personal हेल्प करता है। इसका यूज़ स्टूडेंट Assignment लिखने के लिए किसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए निबंध लिखने के लिए Quiz सॉल्व करने के लिए नोट्स बनाने के लिए Homework करने के लिए तथा मोस्ट इंर्पोटेंट English Language सीखने के लिए भी इसका यूज़ कर सकते है।
Features
- Personalization
- Language Translation
- Unlimited Informations
- Instant Answer
- Quick Problem Solver
- Task Assistance
- Continual Learning
Try – ChatGPT
(2) AI Translator
इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे कि यह लैंग्वेज को ट्रांसलेट करने वाला एआई टूल है। अगर आपने गूगल ट्रांसलेटर को यूज़ किया होगा तो आप जरूर यह सोच रहे होंगे कि इसमें और गूगल ट्रांसलेटर में क्या फर्क है लैंग्वेज को ट्रांसलेट करने का काम तो गूगल ट्रांसलेटर भी कर देता है लेकिन मैं आपको बता दूं कि इन दोनों में बहुत ही ज्यादा डिफरेंस है गूगल ट्रांसलेटर आपको एक्यूरेट तरीके से ट्रांसलेट करके नहीं देता है, लेकिन एआई ट्रांसलेटर आपको बिल्कुल एक्यूरेट तरीके से ट्रांसलेट करके देता है और इसमें ऐसे कई फीचर्स है जिसको जानने के बाद आप AI Translator को पसंद करने लग जाएंगे। सबसे बढ़िया फीचर तो इसमे यह है कि इस ऐप में एक कैमरा ऑप्शन होता है जिसका यूज़ करके आप किसी भी भाषा को आप मात्र 2 सेकंड में ट्रांसलेट कर सकते हैं इसमें कन्वर्सेशन का ऑप्शन भी है जिसमें आप बोल करके ट्रांसलेट कर सकते हैं । यह टूल हर एक छात्र के लिए फायदेमंद है ।
Features
- Features
- Accurate Translate
- Multiple Language Supported
- Grammars
- Record History
- Click Photo & Translate
- Convention
Try – AI Translator
(3) Question AI
ये टूल Mathes स्टूडेंट्स के लिए है। यह Math में इंटरेस्ट रखने वाले स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद टूल है क्युंकि ये Math प्रॉब्लमस् चुटकीयो में सॉल्व करके दे देता है और Answers एक्सप्लेन भी कर के देता है आप इसको Math सब्जेक्ट की एग्जाम की पढ़ाई करने के लिए इसका यूज़ कर सकते हैं।
Features
- Click Photo & Solve Your Mathes Questions.
- General Question Solver
- Writing
- Translator
- Summarize
- User friendly Interface
Try – Question AI
(4) Slidesgo
यह एक प्रेजेंटेशन टूल है इसे आप अपने स्कूल या कॉलेज के लिए प्रोजेक्ट और प्रेजेंटेशन बनाने में सहायता ले सकते हो। और एक सुंदर प्रेजेंटेशन बना सकते हो वो भी मात्र कुछ सेकंड्स के अंदर। अब आपको प्रेजेंटेशन बनाने के लिए काफी समय देने की जरूरत नहीं है Slidesgo की मदद से आप आसानी से प्रेजेंटेशन बना सकते हैं और अपनी प्रोडक्टिविटीको बढ़ा सकते हैं। इस टूल का यूज़ स्टूडेंट ही नहीं बल्कि टीचर भी कर सकते हैं।
Features
- Designed Templates
- Text Editing Option
- Media Insertion ( Image, Video Audio Files)
- Transitions Effects
- Animations Effects
- Export Options ( PDF, PPT, Images)
- Presenter View (Slides Displaying)
Try – Slidesgo.com
(5) Supermeme.ai
स्कूल और कॉलेज के ग्रुप में कौन नहीं फेमस होना चाहता यह टूल आपको ग्रुप में पॉपुलर बना देगा। दरअसल बात ये है की ये टूल Funny Meme बनाने का काम करता है। आप इसका यूज़ Fun के लिए कर सकते हो और अपने दोस्तों के साथ बढ़िया से बढ़िया Meme बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो और अपने कॉलेज व स्कूल के ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो ।
Features
- Text To Meme
- Meme Caption Generation (Automatically generating)
- Image Suggestions
- Template Creation
- Customization Options ( Text Size, Font Style, Color & Image Editing)